निःशुल्क नेत्र शिविर से 22 लोगों का होगा ऑपरेशन | Nishulk netr shivir se 22 logo ka hoga operation

निःशुल्क नेत्र शिविर से 22 लोगों का होगा ऑपरेशन


छिंदवाड़ा/दमुआ (रफीक आलम) - राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब परासिया एवं लायंस सेवा समिति दमुआ के तत्वधान में दिनांक 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को गरीब भोज परिसर में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 73 नेत्र रोगियों की जॉच की गई जिसमें 22 मोतियाबिंद के मरीज चयनित हुए जिन्हें लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया ले जाया गया जिनका ऑपरेशन कर उन मरीजों को लाभान्वित करेंगे निशुल्क सेवा में मोतियाबिंद की जांच ऑपरेशन लेंस काला चश्मा दवाइयां परिवहन भोजन व देखभाल सम्मिलित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post