शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में युवा उत्सव 2019 का आयोजन | Shashkiy mahavidhyalaya junnardev main yuva utsav 2019

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में युवा उत्सव 2019 का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में युवा उत्सव 2019 का आयोजन

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव 2019 का शुभारंभ दिनांक 4 अक्टूबर 11:00 बजे से किया गया | इस युवा इस समय छात्र छात्राओं के लिए राज्य शासन के आदेश अनुसार अलग अलग विधा का आयोजन किया गया

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में युवा उत्सव 2019 का आयोजन

इस उत्सव में रूपांकन पक्ष, साहित्य पक्ष, संगीत पक्ष, सांस्कृतिक पक्ष आयोजन किया गया इस प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया युवा उत्सव के प्रभारी डॉक्टर संगीता वाशिंगटन के द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में चयनित छात्र-छात्राओं  जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा यदि छात्र छात्राएं जिला स्तर पर चयनित होते हैं तो वह विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं महाविद्यालय में चयनित साहित्य   पक्ष में अनिल विश्वकर्मा प्रथम स्थान ,भाषण पक्ष में आयन सारंगपुर प्रथम स्थान, रूपांकन पक्ष में अमल इब्ने प्रथम स्थान, कार्टून में परवेज धुर्वे, रंगोली प्रतियोगिता भानुप्रिया प्रथम स्थान, पोस्टर निर्माण यशवंत जागरे, क्ले मॉडलिंग गोपाल प्रजापति प्रथम स्थान प्रश्न मंच सोनल मालवी प्रथम स्थान इन छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है इस युवा उत्सव में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. शर्मा, प्रभारी डॉ. संगीता वाशिंगटन, डॉ ए.के. टांडेकर, डॉ.रश्मि नागवंशी, डॉ एन .के. राव, डॉ सुजीत संडे, प्रोफेसर आर.डी.वाडीवा, प्रोफेसर पी सी दुसाद एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने छात्र छात्राओं को इस युवा उत्सव के लिए प्रेरित और भाग लेने पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए, उज्जवल भविष्य की कामना कि।

Post a Comment

Previous Post Next Post