मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में | Madak padarth ganja ki tasakri main lipt 2 aropi police giraft main

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

4 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रूपये का जप्त
               
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ राय सिंह नरवरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश िंसह बघेल के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है।
                   
आजं दिनॉक 6-10-19 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अनूपपुर निवासी आकाश पटेल एवं भजन पटेल, गांजा सप्लाई का काम करते हैं, आज ट्रेन से गांजा लेकर आने वाले हैं, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये, मिले निर्देशानुसार  थाना खितौला मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों तथा क्राईम ब्रांच की एक संयुक्त टीम गठित की गयी, आज शाम को पुनः मुखबिर द्वारा बताया गया कि आकाश पटेल एवं भजन पटेल दोनो पान उमरिया बाईपास रोड पर संतसंग भवन के सामने खडे है, एक पिट्ठू बैग टांगे हुये हैं, पिट्ठू बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये रखे हुये हैं, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से गठित ठीम के द्वारा पान उमरिया बाईपास रोड में दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 लडके जिसमे से एक पिट्ठू बैग टांगा था, खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया,  नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश उर्फ लल्ली पटेल पिता उमेश पटेल उम्र 21 वष एवं भजन उर्फ छोटू पटेल पिता भजन पटेल उम्र 19 वर्ष दोने निवासी वार्ड. 21 खोली थाना चचाई जिला अनूपपुर बताये,जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग मे 5 पैकिट रखे मिले जिन्हें चैक किया तो पैकिटों में गांजा भरा मिला जो तौल करने पर 4 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 50 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना खितौला में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।
                   
थाना प्रभारी खितौला श्री गोपाल सिंह जगेत, क्राईम बा्रंच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, प्रमोद पाण्डे, आरक्षक बीरबल, मोहित, रामगोपाल, खुमान, महेन्द्र, रामसहाय थाना खितौला के उप निरीक्षक जे.पी. द्विवेदी, सउनि जी.पी. चौधरी, अशोक बागरी  की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post