वन चौकी पर रेत माफियाओं ने पत्थरों से हमला कर डम्पर के काँच फोड़े | Van chouki pr ret mafiyao ne pattharo se hamla kr damper ke kanch fode

वन चौकी पर रेत माफियाओं ने पत्थरों से हमला कर डम्पर के काँच फोड़े

वन चौकी पर रेत माफियाओं ने पत्थरों से हमला कर डम्पर के काँच फोड़े

मुरैना (संजय दीक्षित) - वन जांच चौकी पर रेत माफियाओं का कहर, वन चौकी के कर्मचारी बाल-बाल बचे। वन विभाग ने कार्यवाही को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। घबराये वन कर्मी  का जीवन खतरे में पड गया है।वन चौकी के कैमरे खराब पडे हैं रेत माफियाओं को जैसे अधिकारी वर्ग खुली छूट देकर इस कृत्य को करने मे सहायक बने हो। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-3 घरोना मंदिर के पास बनी वन चौकी  पर बीती रात करीब 3 बजे रेत माफियों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर पथराव कर दिया।पथराव को देखते ही डयूटी पर तैनात सुखराम जाटव और उनकी टीम में खलबली मच गयी और आनन फानन में इधर उधर चले गए।इसके बाद कुछ ही दूरी पर खड़े डम्पर को मुरारी गुर्जर लेने के लिए पहुँचे तो करीब 10- 20 रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों  में सवार युवकों ने शासकीय डम्पर पर भी पथराव कर दिया।जिससे डम्पर के काँच पूरी तरह चकना चूर हो गए और मुरारी गुर्जर अपनी जान बचाकर भाग गया।वन चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे केवल शो पीस बने हुए हैं।रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े हमला करने से नही चूकते हैं।सूत्रों के अनुसार हाई वे पर बनी वन विभाग की चौकी पर करीब एक साल से सीसीटीवी कैमरे बन्द पड़े  हुए हैं।अगर सीसीटीवी कैमरे चालू होते तो काफी हद तक रेत माफियाओं के खिलाफ सबूत मिल सकता था आरोपी आसानी से पकड़ सकते थे।विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आज बड़ी घटना होने से बच गयी।पीडी ग्रेबियल

डीएफओ मुरैना का कहना है कि 

वन चौकी पर घटना हुई है लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। जो लोग वहां उपस्थित थे जिन पर पत्थरबाजी कर हमला किया था उनके बयान लिये जा रहे हैं इसके बाद मामला पुलिस को दिया जायेगा। सीसीटीवी कैमरे की कम्पनी आई थी जल्द ही ठीक हो जायेंगे। आरोपियों का पता लगाने के लिए मामले को जांच में लिया है हम अपने स्तर से जांच करने के बाद मामला पुलिस को देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post