वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर ओर चुराई हुई मोटर सायकिल खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
चुराई हुई 9 मोटर सायकिल तथा एक मोटर सायकिल का इंजन कीमती 5 लाख रुपये की जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जबलपुर जिले में घटित लूट, नकबजनी तथा वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी हेतु व चोरी गई संपत्ति की बरामदगी हेतु जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियो निर्देशित किया गया था ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री देवेश कुमार पाठक के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई ।
दिनांक 27/9/19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गाजीमिया मैदान में अयाज नाम का लडका एक चोरी की बिना नम्बर की होण्डा की लीवो मोटर सायकिल लेकर खडा है जो कि एक शातिर चोर है और मोटर सायकिल को काफी कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है ।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये तत्काल थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण धुर्वे व चौकी प्रभारी आनन्द नगर उप निरीक्षक अजय सिंह सिकरवार ने हमराह स्टाफ के दबिश देकर शातिर चोर अयाज अंसारी को पकडा एवं पूछताछ की तो अयाज ने अपने साथी शातिर चोर इमरान के साथ जबलपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र विजयनगर कोतवाली घमापुर, रांझी, लार्डगंज, आदि से वाहन चोरी करना तथा काफी कम कीमत में बेचना स्वीकार किया ।
आरोपी अयाज अंसारी ने अपने पास वर्तमान में कुल 6 चोरी की मोटर सायकिल होना तथा तीन मोटर सायकिल जाहिद नाम के कबाडी को गुरन्दी में 3-3 हजार रुपये में तथा एक मोटर सायकिल जावेद निवासी गाजीनगर को 5 हजार रुपये में बेचना बताया ।
आरोपी अयाज अंसारी के कब्जे से चुराई हुई 2 होण्डा शाईन, तीन हीरो होण्डा पेशन, व एक होण्डा लीवो मोटर सायकिल चोरी की जप्त की गई । आरोपी जावेद खान के कब्जे से चोरी की एक होण्डा शाईन मोटर सायकिल जप्त की गई तथा आरोपी जाहिद खान जो कि कबाडी का काम करता है के कब्जे से दो पेशन मोटर सायकिल जप्त की गई तथा जाहिद कबाडी द्वारा एक मोटर सायकिल को काटकर कबाड में बेचना बताया जिसका सिर्फ इंजन अपने पास होना बताया जिसे जप्त किया गया । आरोपी साथी इमरान भी एक शातिर चोर है जो कि फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-
1 .थाना रांझी के अप.क्र. 419/19 धारा 379 भादवि.
घटना दिनांक 8/7/19 घटना स्थल नव ज्योति काम्प्लेक्स साकेत नगर रांझी
फरियादी- राजकमल रजक पिता गोविंद रजक नि. रांझी
2. थाना रांझी के अप.क्र. 551/19 धारा 379 भादवि.
घटना दिनांक 23/9/19 घटनास्थल आशीर्वाद बारात घर रांझी
फरियादी-नीरज वर्मा पिता अमरजीत वर्मा नि. संजय नगर रांझी
3 .थाना घमापुर के अप.क्र.589/19 धारा 379 भादवि.
घटना दिनांक 21/7/19 घटना स्थल- डीबी क्लव स्कूल सतपुला घमापुर
फरियादी- नरेन्द्र सेन निवासी घमापुर
4. थाना लार्डगंज के अप.क्र. 389/19 धारा 379 भादवि.
घटना दिनांक 5/8/19 घटनास्थल- राममंदिर के पास विवेकानन्द गार्डन लार्डगंज
नाम फरियादी- नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
5 .थाना कोतवाली के अप.क्र. 275/19 धारा 379 भादवि.
घटना दिनांक 10/7/19 घटनास्थल-सरस्वती कालोनी चेरीताल उखरी
फरियादी- शिवम सहगल पिता राजकुमार नि. सरस्वती कालोनी
6. थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 269/19 धारा 379 भादवि
घटना दिनांक 4/7/19 घटनास्थल-जगदम्बा कालोनी विजयनगर घर के सामने से
फरियादी- मयंक जगाति निवासी जगदंबा कालोनी विजयनगर
शेष 4 मोटर सायकिलों के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. मो. अयाज अंसारी पिता मो. अख्तर उम्र 22 वर्ष निवासी गाजी मियां मैदान गोहलपुर (शातिर चोर)
2. मो. जाहिद अंसारी पिता मो. सलीम उम्र 30 वर्ष निवासी इमामबाडा गुरन्दी थाना बेलबाग
3. जाबेद खान पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी गाजीनगर गोहलपुर
फरार आरोपी- इमरान निवासी टेढी नीम हनुमानताल (शातिर चोर)
जप्त मशरुका- चुराई हुई 9 मोटर सायकिल एवं एक मोटर सायकिल का इंजन कीमती 5 लाख रुपये
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण धुर्वे, चौकी प्रभारी आनन्द नगर उनि. अजय सिंह सिकरवार, सउनि. भरतसिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार खम्परिया, राघवेन्द्र, मानसिंह आरक्षक साजिद खान, सार्थक तिवारी, मनीष बैरागी, सुरेश उईके की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Tags
jabalpur


