उत्साह के साथ मनाया स्वर्ण जयंती पर्व | Utsah ke sath manaya swarn jayanti parv

उत्साह के साथ मनाया स्वर्ण जयंती पर्व

उत्साह के साथ मनाया स्वर्ण जयंती पर्व

जिला सहकारी बैक की वर्ष गांठ पर मरीजो को फल फ्रूट, बिस्किट वितरित

थांदला (कादर शेख) - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  झाबुआ ने आज अपने 100 वर्षे पूर्ण कर लिए । वर्ष 1919 में झाबुआ जिले के पेटलावद ग्राम से बैंक ने अपना कार्य शुरू किया था बताते हैं कि अंग्रेजों के शासन में देश में उस समय अकाल पड़ा था तब वहां के शासक ने इससे निपटने हेतु सुझाव मांगे थे उस दरमियान मेघनगर ग्राम में 11 सदस्य टीम ने जिले में अकाल से निपटने हेतु भोजन पानी की समुचित व्यवस्था कर  शासकों का दिल जीत लिया था यही टीम आगे चलकर बैंक संस्था के रूप में स्थापित हुई अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि

निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर

होकर आज संपूर्ण झाबुआ जिले में 20 शाखाओं के माध्यम से लगभग 200000 अमानतदर के लगभग 400 करोड़ रुपए की राशि जमा है जोकि आमजन के विश्वास का प्रतीक है झाबुआ मुख्यालय पर स्थित पीली कोठी के नाम से विख्यात जिला सहकारी केंद्रीय बैंक किसी परिचय की मोहताज नहीं है वर्तमान में अन्य बैंकों की तरह इस बैंक में भी ग्राहक को

तमाम सुविधा उपलब्ध है

जैसे एनईएफटी आरटीजीएस एटीएम सहित अनेकों सुविधा आज बैंक ग्राहकों को दे रहा है वरिष्ठ महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व में एवं अच्छे प्रशासक का लाभ पिछले 15 वर्षों से बैंक कर्मी को मिल रहा है उनके नेतृत्व एवं कार्य कुशलता का ही परिणाम है कि बैंक आज उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर बैंक आज कोर बैंक प्रणाली लागू होकर प्रदेश में बैंक को सर्वोच्च स्थान दिलवाया है बैंक द्वारा वर्तमान में किसानों के हित में केसीसी ऋण वितरण खाद बीज का वितरण करवा कर किसानों की उपज को

समर्थन मूल्य पर खरीदी

करवाने का कार्य किसानों की आजीविका में वृद्धि कर उनको उन्नत किसानों की श्रेणी में लाने का भरसक प्रयास कर रही है जिला में समर्थन मूल्य की खरीदी तथा पीडीएस के माध्यम से लोगों को राशन का वितरण करवाना तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाना तथा ऋण माफी योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अमलीजामा पहनाकर जिले में आज बैंक सर्वोच्च स्थान पर है जो भी हो अपने बहरहाल जो भी हो

बैंक आज अपने 100 वर्ष

पूर्ण होने पर समस्त कर्मचारियों अधिकारियों में अति उत्साह नजर आ रहा है होना भी चाहिए 11 सदस्यों ने जो 100 वर्षों पूर्व बीज बोया था वह आज वटवृक्ष बंद कर किसानों की सेवा हेतु तत्पर है निश्चित रूप से समस्त कर्मचारियों अधिकारियों का भी इसमें योगदान है नगर में आज बैंक के एक दशक पूर्ण होने पर थांदला विकासखंड के परवलिया हरी नगर काकनवानी बड़ी धमनी खजूरी थांदला के समस्त कर्मचारियों ने अपने कप्तान थांदला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा थांदला प्रबंधक पार सिंह मुनिया के नेतृत्व में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समस्त मरीजों को फल फ्रूट बिस्किट का वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की कार्यक्रम में अस्पताल के लोकप्रिय शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश परस्ते,डॉ .मनीष दुबे ,डॉ .भारती, डॉ .कटारा, सहित कर्मचारियों ने भी फल वितरण में सहयोग प्रदान कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबंधक को बधाइयां प्रेषित की भरपूर कार्यक्रम में संस्था पर्यवेक्षक गुलाब सिंह निनामा राजेंद्र सिंह राठौड़ अर्जुन सिंह नायक निहाल सिंह कन्नौज शिवराम श्रीवास्तव विक्रम वैरागी पवन दीक्षित बैंक कर्मचारी जगदीश चौहान सहित समस्त कर्मचारी ने फल फ्रूट वितरण कर 100 वर्ष पूर्ण होने पर खुशियां जाहिर की कार्यक्रम का सफल संचालन बैंक के पर्यवेक्षक गुलाब सिंह निनामा एवं आभार संस्था प्रबंधक पार्सिंग मुनिया ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post