उपवास वाली महिलाओं का सम्मान
धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद में जैनों के महापर्वाधिराज पर्व पर्युषण पर त्याग धर्म पर श्रावक व श्राविकाओं ने एक आसन से लेकर 10 दिन के निर्झरा उपवास किये ओर 10 महिलाओं के वर्ष भर के उपवास 64 तक की साधनाये चल रही है इस बार इंदौर के प्रशिद्ध विद्वान संजय भैया पंचबालयती आश्रम से पधारे थे उन्होंने इस बार बच्चों से लगाकर बड़ो तक धर्म की क्लास व शिक्षा देने का भरपूर प्रयास किया गुरुभक्त परिवार ने बावनगजा तीर्थ में जैन आचार्य श्री विधासागरजी के परमशिष्य मुनि श्री प्रमाण सागरजी जो चार्तुमास कर रहे है उनके सान्दीय में सँस्कार शिविर लगाया गया था जिसमे धामनोद के बहुत के महिलाएं व पुरुष भी शामिल होकर अपनी साधना करी उसमें दस उपवास करने वाली पूर्णिमा जैन व प्रणीति जैन थी । गुरुभक्त परिवार के दीपक मीना प्रधान सुनील विभा जैन अजय सुरक्षा जैन संदीप सीमा जैन विजय डॉ प्रिति जैन महेश जैन व अभिषेक जैन दस उपवास वालो का उनके तप की अनुमोदना की उनका तिलक लगाकर दुपटा मोती की माला व टोपी पहनाकर स्वागत कर 12 प्रकार के फलों की सुसज्जित टोकरी उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए दी व तप व धर्म की अनुमोदना की गई ।
Tags
dhar-nimad