तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में डोल ग्यारस धूमधाम से मनाई | Tirth nagri onkareshvar main dol gyaras dhoom dham se manai

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में डोल ग्यारस धूमधाम से मनाई 


ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में डोल ग्यारस धूमधाम से मनाई ओकारेश्वर के प्रमुख प्रमुख मार्गो से भगवान श्री कृष्ण का डोला बनाया गया तथा भगवान श्री कृष्ण एवं राधा के रूप में बालिकाओं की झांकी बनाई गई संपूर्ण नगर में धार्मिक जनता द्वारा डोल ग्यारस के अवसर पर पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया तथा कृष्ण जी का जन्मोत्सव के रूप में डोल ग्यारस का यह पर्व मनाया।

आयोजन कर्ता  श्री श्यामकुशवाह ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से डोल ग्यारस के अवसर पर धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है श्री कृष्ण की शोभायात्रा नगर भ्रमण कर देर रात्रि गंतव्य स्थान पर पहुंचकर भव्य पूजा-अर्चना की जाती है जिसमें सभी नगर वासियों का सहयोग मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post