पत्नी के वियोग में पति ने लगाई फांसी | Patni ke viyog main pati ne lagai fansi

पत्नी के वियोग में पति ने लगाई फांसी

पत्नी के वियोग में पति ने लगाई फांसी

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - पत्नी के वियोग में पति ने लगाई फांसी मांधाता पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की शराब पीने का आदी था पत्नी छोड़कर चले गई थी जिसके बाद काफी समय से युवक परेशान था इसी के चलते शायद युवक ने लगाई फांसी ओमकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरटक्का चौकी  क्षेत्र के ग्राम मोरटक्का प्रेमनगर में एक युवक ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने बताया कि राजेश पिता जीवन 42 वर्ष ने पारिवारिक कारणों से घर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना शुरू की है डाँ रवि वर्मा ने कहा कि  मृतक का पीएम हो चुका है रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिवार को सौपा दी दिया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post