मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियो तक पानी पहुँचा | Musladhar barish se nichli bastiyo tak pani pahucha

मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियो तक पानी पहुँचा


प्राचीन मंदिरों के आस-पास पहुंचने लगा पानी

खलघाट (मुकेश जाधव) - मौसम विभाग की भारी बारिश के अलर्ट के चलते क्षेत्र में मूसलाधार  बारिश हो रही है। जिसके कारण नर्मदा नदी ने बाढ़ का रूप ले लिया। खलघाट के पुराने पुल के ऊपर 16 फिट पानी बह रहा है। तो नदी का पानी बस्तियों तक पहुंचने की स्थिति में है। नर्मदा तट से लगे प्राचीन मंदिर जैसे  दुर्गा मंदिर अमरनाथ मन्दिर ऐसे खूबसूरत मन्दिरो के आस-पास पानी पहुचने की कगार पर है। तो वही पुजारियों ने बताया कि हम समान बांधकर पूरी तैयारी मे है। तो दुर्गा मंदिर के सामने इट भट्टे भी जलमग्न हुए। एनवीडीए विभाग के अनुसार नर्मदा नदी का जो लेवल लिखा हुआ था वह पूर्ण रूप से मिट चुका है। नया लेवल अभी तक नही लिखा है। जिसके कारण पानी का लेवल नही बता पा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post