मुख्यमंत्री पहुंचे रामपुरा दरगाह पर | Mukhy mantri pahuche rampura dargah pr

मुख्यमंत्री पहुंचे रामपुरा दरगाह पर

मुख्यमंत्री पहुंचे रामपुरा दरगाह पर

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - सोमवार 23 सितंबर 2019  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने नीमच जिले के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा किया। इसी के तहत बोहरा समाज की रामपुरा में स्थित सय्यदी बावा मुल्ला खान साहब की दरगाह का भी निरीक्षण किया, वहाँ हुए नुक़सान का जायज़ा भी लिया और साथी ही अत्यधिक हुई बारिश से जो परेशानियों हुई है उसे दूर करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज की ओर से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। उक्त जानकारी बोहरा समाज मेघनगर के अध्यक्ष वाली मुल्ला अली असगर ईज्जी ने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post