मरीजों के बीच में मनाया जन्मदिन साथ मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाव का दिया संदेश | Marijo ke bich main manaya janmdin

मरीजों के बीच में मनाया जन्मदिन साथ मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाव का दिया संदेश

मरीजों के बीच में मनाया जन्मदिन साथ मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाव का दिया संदेश

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवा नेता राकेश भायल ने कल मरीजों को फल दूध बिस्किट बांटकर अपने जन्मदिन की खुशियां मरीजों के बीच में जाकर मनाया साथ ही क्षत्रिय सीरवी समाज गणेश उत्सव समिति  के वरिष्ठ जनों ने युवा नेता राकेश भायल  का केक काटकर मनाया । इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से बेटी बचाओ अभियान का संदेश भी दिया बेटी है तो कल है इस पर समाज जनों ने विचार कर अपने गणेश जी की प्रतिमा के सामने संकल्प लिया कि बेटी बेटे से कम नहीं बेटी के रूप में अपने आंगन घर में लक्ष्मी का रूप होता है। मोनु राहुल राठौर ने कहा कि लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी  यह संदेश समाज में दीया ।  इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष हुकुम पंवार, कैलाश मुलेवा, संतोष जमादारी, बबलू पंवार मयूर राठौड़ निलेश चौहान विजय पंडित टीकम वर्मा आदि उपस्थित थे।

मरीजों के बीच में मनाया जन्मदिन साथ मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाव का दिया संदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post