किसानों को वितरित किए प्रणाम पत्र
थांडलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - आदीम जाती सेवा सहकारी संस्था नोगावां मैं थांदला विधायक श्री माननीय विरसीहं भुरीया द्वारा ऋण माफी प्रमाण पत्र किसानों को वितरित किया गया एवं कीसान कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा मृदा स्वास्थ्य कॉड जागरूक अभियान चलाया गया. इस अवसर पर कांग्रेश के नेता फतेह सिंह जी नायक , कालू सिंह जी नलवाया, विक्की डोडिया , कांग्रेसी कार्यकर्ता, किसान एंव गनमान्य नागरिक उपस्थिति हुए इस अवसर पर संस्था प्रबंधक श्री बैरागी जी भी उपस्थित थे कार्यक्रम के शुभारंभ पर विधायक वीर सिंह भूरिया का साफा बांध स्वागत भी किया गया।
Tags
jhabua