हज पर से लोटे हाजियों का किया इस्तकबाल | Haj pr se lote hajiyo ka kiya istaqbal

हज पर से लोटे हाजियों का किया इस्तकबाल

हज पर से लोटे हाजियों का किया इस्तकबाल

थांदला (कादर शेख) - कुशलगढ़ राजस्थान नाथपुरा के 5 हाजी उमरा के लिए आए । जिसमें हज पर गए हाजी मोहबत भाई , हाजी हासम भाई , हजानी रुकैया बी , हजानी गुलनाज (काली बी ), हजानी हनीफा बी  का थांदला रोड स्टेशन पर स्वागत किया । इस खुशी के मौके पर निजामी ग्रुप के अध्यक्ष कादर शेख निजामी , सेकेट्री अजीज गोरी निजामी , कुद्दुस शेख  (AK) निजामी ,राशिद भाई निजामी , हाजी मुन्ना भाई निजामी , करीम लाला निजामी , तौसीफ निजामी , भुरू निजामी , हसन निजामी , सोहेल शेख निजामी वार्ड नम्बर 12 के पार्षद अफसाना बी शेख , एव सभी निजामी भाइयों ने जाकर इस्तकबाल किया । इस अवसर पर हाजी शाहिद निजामी ने दुआ पढ़ाई की या अल्लाह हिंदुस्तान में खुशहाली अमन चैन सुख शांति एवं सभी स्वस्थ रहे इस पर सभी हाजियो ने आमीन कहा एव कहा कि सब से पहले वहा जा कर अपने मुल्क ख्वाजा के हिंदुस्तान के लिए दुआए करेगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post