देपालपुर में शाम से रात्रि तक सतत विद्युत प्रदाय के लिए दिया एसडीएम को ज्ञापन
देपालपुर (दीपक सेन) - आने वाले त्योहार नवरात्रि , दशहरा एवं दीपावली पर्व पर नगर में शाम 6:00 बजे से रात्रि तक सतत विद्युत प्रदाय देने के लिए एसडीएम महोदय के नाम से ज्ञापन देपालपुर नगर वासियों वरिष्ठ समाज जन व हिंदू संगठन समितियां एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया गया । उक्त ज्ञापन तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी ने लिया उन्होंने तुरंत ही आवेदन पर कार्यवाही करते हुए एमपीईबी विभाग को सूचित करने का पत्र भी जारी किया । गौरतलब है कि देपालपुर में नवरात्रि महोत्सव के दौरान कई बड़े आयोजन होना है जिनमें कपल गरबा भजन संध्या एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आदि का आयोजन होना है इस दौरान यदि विद्युत प्रदाय में कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उस में अफरा-तफरी का माहौल भी बन सकता है उक्त समस्या को देखते हुए नगर वासियों द्वारा रात्रि में सतत विद्युत प्रदाय के लिए एसडीएम महोदय के नाम से उक्त ज्ञापन सौंपा गया ।
Tags
dhar-nimad