बोरगांव में गणेश बब्बा की हुई विदाई | Borganv main ganesh babba ki hui vidai

बोरगांव में गणेश बब्बा की हुई विदाई


छिंदवाड़ा/रेमंड (चेतन साहू) - बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बोरगांव नगर में देखने को मिला जहां भक्तों के द्वारा डीजे पर भगवान गणेश के गीत बजाते हुए झूमते हुए विसर्जन के लिए निकले वही बजरंग कॉलोनी ,नंदाजी कॉलोनी, पवार कॉलोनी मैं बैठे भगवान गणेश का आज विसर्जन किया गया, सभी गणेश समिति द्वारा सड़क पर यातायात व्यवस्था को बनाते हुए भगवान गणेश की विदाई की भव्य रैली निकाली गई, एवं बोरगांव जलाशय में ले जाकर विसर्जन किया गया, जहां लोधीखेडा थाना पुलिस द्वारा विशेष पुलिस बल भी तैनात किए गए थे, किसी प्रकार की कोई वारदात ना हो, सब ठीक रहे, किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो  इस हेतु थाना प्रभारी  पूरी नजर लगी हुई थी, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को पल-पल की जानकारी दी गई एवं प्रेम सद्भाव के साथ भगवान गणेश का विसर्जन किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post