बरसात से हुई फसलों के नुकसान का निरीक्षण कर आकलन किया | Barsat se hui faslo ke nukasan ka nirikshan

बरसात से हुई फसलों के नुकसान का निरीक्षण कर आकलन किया

बरसात से हुई फसलों के नुकसान का निरीक्षण कर आकलन किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 27 सितंबर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश अनुसार  फसलों के नुकसान का जायजा लेने ग्रामसेवक रमेश चौहान, पटवारी कन्हैयालाल चौहान, एवं माधवी तोमर, संजय सोलंकी, परशुराम वर्मा एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ सोयाबीन फसल के प्लाट सी सी ऐप से ऑनलाइन प्लाटिंग की जाकर सोयाबीन फसल की बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया गया। नुकसानी पंचनामा बनाया । 

नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता पप्पू असोलिया पार्षद प्रतिनिधि 13 से महेश पथरिया सहित आदि किसान भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post