अतिवृष्टि से खराब हुई फसलो का विधायक सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश की बडवाह तहसील में अधिक वर्षा से अतिवृष्टि होने पर किसानों की खराब हुई फसल को लेकर बडवाह विधायक सचिन बिरला ने क्षेत्र के करीब दस ग्रामो का निरीक्षण किया। खेतो में फसलों की स्थिति को देखकर श्री बिरला ने उपस्थित बीमा कंपनी इफको टोकियो, राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को शेष रकबे का सर्वेक्षण अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
फसलों का मुआयना करने के दौरान श्री बिरला ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अतिवृष्टि से पीड़ित कृषकों की हरसंभव मदद के लिए संकल्पबद्ध है। क्षेत्र के अतिवृष्टि पीड़ित कृषकों के खेतों का व्यापक स्तर पर आकलन का कार्य तेजी से जारी है। सर्वे हेतु प्रशासनिक टीमों का गठन किया गया है।
बिरला ने ग्राम जगतपुरा लखनपुरा,लौंधी,सोरठी बारुल, रांजना, काटकूट बड़ेल,मेहंदीखेड़ा सहित मुंडला के खेतों का व्यापक निरीक्षण कर अतिवृष्टि के कारण हुई हानि का मुआयना किया और कृषकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। बिरला ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी कृषक को शासन की सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और सभी अतिवृष्टि पीड़ित किसानों को शीघ्र ही राहत प्रदान की जाएगी।
बिरला ने बताया कि बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में 58 हजार हेक्टेयर में कपास की फसल लगाई गई है,जिसमें लगभग 24 हजार हेक्टेयर फसल का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार सोयाबीन के 6560 हेक्टेयर रकबे में से 2280 हेक्टेयर तथा मक्का के 3650 हेक्टेयर रकबे में से 610 हेक्टेयर रकबे का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है। अतिवृष्टि के कारण किसानों की 75 प्रतिशत और अनेक खेतों की शत-प्रतिशत फसलें नष्ट हो गई हैं। पीड़ित किसानों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान फसल बीमा कंपनी इफको टोकियो, नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी, कृषि विकास अधिकारी एसएस निगवाल,राजस्व निरीक्षक सुरेशचंद जमरे,पटवारी संजय पाटीदार, स्वाति शर्मा, दिनेश सिकरवार सहित कांग्रेस नेता डोंगरसिंह खंडाला,प्रवीण शर्मा, सोहनलाल शाह,नरहरि दांगी, सोभाग पटेल मौजूद थे।
Tags
khargon