आक्रोशित विद्यार्थियों ने धार रोड पर किया चक्काजाम | Akroshit vidyarthiyon ne dhar road or kiya chakka jaam

आक्रोशित विद्यार्थियों ने धार रोड पर किया चक्काजाम

आक्रोशित विद्यार्थियों ने धार रोड पर किया चक्काजाम

मनावर (पवन प्रजापत) - शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलने से आक्रोशित विद्यार्थियों ने शुक्रवार 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक शासकीय महाविद्यालय के बाहर धार रोड पर चक्का जाम कर दिया। जानकी सूचना मिलते ही एसडीएम सत्यनारायण दर्रो एसडीओपी आनंद वास्केल व थाना प्रभारी संजय रावत ने दल बल के साथ पहुंचकर छात्रों को शांतिपूर्ण बातचीत करने के लिए मनाया। विधायक की ओर से आए प्रतिनिधि केदार पाटीदार के अनुसार विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को क्षेत्र के विद्यार्थियों की समस्या बताई। पटवारी के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने चक्का जाम खोला।

Post a Comment

Previous Post Next Post