अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के अलंकरण से पुरस्कृत किया
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के उन मित्रों को जो समाज की अन्य संस्थाओं में जुड़े भी अपना परचम लहरा रहे हैं। हमारे महासंघ के मध्यप्रदेश प्रमुख भाई संदीप जी डाकोलिया (करही) को अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन ( जिसकी साठ सक्रिय शाखाएं हैं ) के ,मांडवी गुजरात में हुए अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के अलंकरण से पुरस्कृत किया गया। आपका काम करने का तरीका, सबको साथ लेकर चलने की भावना हमेशा आपको सर्वप्रिय बनाए रखती है । साथ ही हमारे महासंघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाई गौरव दुग्गड़ को "सर्वश्रेष्ठ सचिव" अलंकरण से अलंकृत किया गया, उनको भी महासंघ की ओर से ढेरों बधाइयां । रतलाम अध्यक्ष श्री हेमंत जी कोठारी की रतलाम शाखा को "मानव सेवा" क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अलंकरण प्राप्त हुआ उन्हें भी महासंघ की ओर से बहुत सारी बधाइयां । शुभकामनाएं हैं कि आप सब निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हों । इस सफल आयोजन पर व मानव सेवा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अलंकरण प्राप्त करने पर मेघनगर से संदीप जी जैन,अनूप जी भंडारी,विमल जी जैन ,जयेश जी झामर,अमित जी भंडारी, सौरभ खेमसरा सहित समझने बधाई दी ।
Tags
jhabua