अभिभाषक संघ थांदला को विधि मंत्री द्वारा 75 हज़ार देने की की गई घोषणा | Abhibhashak sangh thandla ko vidhi mantri dwara hazar

अभिभाषक संघ थांदला को विधि मंत्री द्वारा 75 हज़ार देने की की गई घोषणा

अभिभाषक संघ थांदला को विधि मंत्री द्वारा 75 हज़ार देने की की गई घोषणा

थांदला (कादर शेख) - मध्य प्रदेश शासन के विधि मंत्री श्री पी सी शर्मा द्वारा झाबुआ प्रवास के दौरान एक निजी होटल में कार्यक्रम के दौरान थांदला अभिभाषक संघ की विभिन्न मांगो के संबंध में चर्चा करते हुए अभिभाषक संघ थांदला को ₹75000 की वाचनालय एवं अन्य सहायता हेतु राशि देने की घोषणा की उक्त जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सलीम शेरानी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के विधि मंत्री को थांदला न्यायालय की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया  जिसमें मुख्य रूप से थांदला में अतिरिक्त सत्र न्यायालय प्रारंभ किए जाने की मांग प्रमुखता से मंत्री महोदय के समक्ष रखी गई , साथ ही थांदला न्यायालय में रिकॉर्ड रूम, अभिभाषक कक्ष तथा वाचनालय हेतु भी मांग की गई  जिस पर विधि मंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान ही अभिभाषक संघ को 75 हज़ार सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की गई ा श्री सलीम शेरानी ने बताया कि अभिभाषक संघ थांदला द्वारा झाबुआ मुख्यालय से दूर रहने वाले नोटरी महोदय को नोटरी टीकट लेने के लिए तथा जुडिशल स्टांप लेने के लिए जिला मुख्यालय पर आना पड़ता है जिससे काफी परेशानियां उठना पड़ती है इस पर विधि मंत्री श्री शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर से तहसील स्तर पर ही नौटरी टिकट एवं जुडिशल स्टांप ट्रेजरी ऑफिस से दिए जाने की बात का समर्थन किया  इस मौके पर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री वीआर अरोड़ा एवं अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमंत अरोड़ा कार्यक्रम में मौजूद थे इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री कांतिलाल भूरिया एवं अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News