वृद्ध महिला के साथ हुई लूट ओर अन्य 2 लूट का खुलासा, 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
छीना हुआ मंगलसूत्र, नगदी रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना गोहलपुर मे दिनांक 16/09/19 को थाना गोहलपुर मे दीपक मक्कङ ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 16/09/19 को सुबह 11 बजे अपनी मोटर सायकिल से अपनी माँ उषा रानी मक्कङ को रेलवे स्टेशन छोङने के लिये जा रहा था जैसे ही बहोराबाग से 100 मीटर पहले के.जी.एन स्टील के सामने पहुचा पीछे से मोटर सायकिल. सवार 02 लङके आये और माँ ऊषाबाई के हाथ से बैग छीनकर बहोराबाग तरफ भाग गये, बैग मे 4000 रूपये मां का आधारकार्ड , दवाई की पर्ची व काला बटूआ रखा है। माँ उषाबाई बैग छीनते समय़ जमीन पर गिर गई जिससे उनके शरीर मे चोट आयी है। रिपोर्ट पर थाना गोहलपुर मे अपराध क्र. 636/19 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध् कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु,से) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी करते हुये अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ संजीव उइके, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश िंसह बघेल के द्वारा सम्भाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियें एंव थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये लगाया गया।
आरोपियों का फुटेज प्राप्त कर जबलपुर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को संदेहियों के फुटेज के गु्रपों के माध्यम से दिये गये, मिले फुटेज के आधार पर क्राईम ब्रांच के आरक्षक सादिक अली के द्वारा 1 आरोपी की पहचान मोह. कलीम के रूप मे की गयी, जिसे सरगर्मी से तलाश कर पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथी मोह. शहनवाज एवं मोह. सुल्तान के साथ मिलकर, अपनी हीरो स्पलैंडर क्र. एम.पी.20 एन.एन. 0487 से थाना अधारताल अन्तर्गत दिनॉक 10/01/19 को निहारिका टी.बी. सेन्टर के पास सुहागी आधारताल से एक महिला का मंगलसूत्र छीनना बताया व दिनांक 06/09/19 को कोतवाली अन्तर्गत एकता नगर से एक महिला से चेन छीनने की कोशिश करना, महिला द्वारा विरोध करने पर लूट नही कर पाना स्वीकार किया।
मोह. शहनवाज एवं मोह. सुल्तान दोने निवासी राजाकुटि को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं छीना हुआ मंगलसूत्र, नगदी 1130 रूपये , पर्स आधारकार्ड आदि जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में कलीम फर्नीचर बनाने का काम , शहनवाज ड्राइवरी एवं सुल्तान पल्लेदारी का काम करता है , आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है।
गोहलपुर मे अपराध क्र. 636/19 धारा 392 भा.द.वि.
आधारताल के अपराध क्र. 54/19 धारा 392 भा.द.वि.
थाना कोतवाली के अपराध क्र. 343/19 धारा 393 भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपी-
1- मोह. कलीम पिता मो. हमीद उम्र 19 वर्ष निवासी राजा की कुटि
2- मोह. शहनाबाज पिता शेख मंजूर उम्र 21 वर्ष निवासी राजा की कुटि
3- मोह. सुल्तान पिता मोह. अनवर उम्र 20 वर्ष निवासी राजा की कुटि
जप्त मशरूका - छीना हुआ मंगलसूत्र, नगदी 1130 रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त
उल्ल्ेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण धुर्वे, उप निरीक्षक मयंक यादव , प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आरक्षक हुलेष व थाना हनुमानताल के आरक्षक महेन्द्र बिष्ट, चन्द्रभान सिंह, समरेन्द्र प्रताप सिंह व क्राईम ब्रांच के सउनि राजेश शुक्ला, आरक्षक सादिक अली ज्ञाननेन्द्र पाठक, ब्रम्हप्रकाश, जितेन्द्र दुबे की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Tags
jabalpur