स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ सद्भावना दौड़ का आयोजन| Swargiy rajiv gandhi ki punytithi pr hua sadbhavna dod ka ayojan

स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ सद्भावना दौड़ का आयोजन

स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ सद्भावना दौड़ का आयोजन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सद्भावना दिवस 20 अगस्त 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर सदभावना  दिवस के अवसर पर सदभावना दौड आज मंगलवार 20 अगस्त  को प्रातः 07-30 बजे से राजवाडा चैक झाबुआ श्री कांतिलाल भूरिया पूर्व सांसद, श्रीमती मन्नुबेन डोडियार माननीय अध्यक्ष नगर पालिका, श्रीमती शांति राजेश डामर माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ, श्री प्रबल सिपाहा कलेक्टर झाबुआ,श्री विनीत जैन पुलिस अधीक्षक झाबुआ,श्री संदीप शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री जलज चतुर्वेदी,जिला खेल अधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ की गई । दौड राजवाडा चैक से प्रारम्भ होकर नेहरू मार्ग,, ब्लाक कालोनी, राजगढ नाका, पुलिस लाईन, कलेक्टर कार्यालय होते हुये बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ पर सम्पन्न हुई । जिसमें लगभग 849 छात्र-छात्राओं, युवाओं, अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में सद्भावना दौड के प्रतिभागियों को सद्भावना दिवस की शपथ पूर्व सांसद श्री कांतिलाल भूरिया जी के द्वारा दिलवायी गई । “सद्भावना दौड” में बालिका वर्ग में प्रथम-कु0 शीतल खडिया, द्वितीय- कु0 प्रमिला बिलवाल एवं तृतीय-कु0 सुमित्रा मेडा इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम-श्री संतोष चैहान, द्वितीय- श्री संजू डामोर, तृतीय-श्री विकास भूरिया ने प्राप्त किया, सभी विजेता बालक एवं बालिकाओं को इन्नरव्हील क्लब झाबुआ की ओर से मेमेन्टो एवं प्रमाण पत्र व श्री उमंग सक्सेना, अध्यक्ष कराते संघ की ओर से बालक एवं बालिका विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि रू0 700/- रू0 500/- एवं रू0 300/- प्रदान किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये । उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों, बालक-बालिकाओं, सामाजिक संस्था -इन्नरव्हील क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ सद्भावना दौड़ का आयोजन

इस अवसर पर श्री अभय खराडी, एसडीएम झाबुआ, श्री जलज चतुर्वेदी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी झाबुआ, श्री उमगं सक्सेना अध्यक्ष जिला कराते संघ, श्री हर्षल बहरानी, नायब तहसीलदार, श्रीमती आयशा कुरैशी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ, इन्नरव्हील क्लब से श्रीमती ज्योती रांका, श्रीमती कल्पना सकलेचा, श्रीमती समता कांठी, श्रीमती शीला कटारिया, श्रीमती सरिता बाबेल, श्रीमती अर्चना सिसोदिया एवं श्रीमती वर्षा छाजेड उपस्थित रहें । दौड को सफल बनाने में श्री कुलदीप धाबाई, योगेश गुप्ता, मनोज पाठक, नरेश पुरोहित, अवलोक शर्मा, जयन्तीलाल परमार, जेवेन्द्र बोराडे, रामसिंह मोहनिया, सूर्यप्रतापसिंह, कु0 शिफाली मसीह, कु0 देवश्री नाय, कालुसिंह राठौर, बादल पाण्डे, गुलाब गुण्डिया, राहुल, विजय बारिया, भमरू मेडा, विजय गामड, फुलसिंह मुजाल्दे, भावेश का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन अवलोक शर्मा खेल प्रशिक्षक के द्वारा किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post