स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की स्मृति में CISF में मनाया सद्भावना दिवस | Swargiy shri rajiv gandhi ki smrati main cisf main manaya sadbhavna divas

स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की स्मृति में CISF में मनाया सद्भावना दिवस


बडवाह (गोविंद शर्मा) - मध्यप्रदेश के बडवाह स्थित सीआईएसएफ आरटीसी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की स्मृति में डीआईजी श्री हेमराज गुप्ता सहित 1680 बल सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी की उपस्थित में सद्भावना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर डीआईजी श्री गुप्ता द्वारा पर बल सदस्यों एवं प्रशिक्षणार्थियों को जाति, धर्म संप्रदाय, क्षेत्र, अथवा भाषा का भेदभाव व हिंसा का सहारा लिये बिना भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलवाई।

उन्होंने बताया कि सद्भावना दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा था। उनके द्वारा देश के लिये किये गये कई सामाजिक और आर्थिक कार्यों के द्वारा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post