नगर में पुलिस चौकी नहीं होने से लोगों मे डर का माहौल | Nagar main police choki nhi hone se logo main dar ka mahol

नगर में पुलिस चौकी नहीं होने से लोगों मे डर का माहौल

नगर में पुलिस चौकी नहीं होने से लोगों मे डर का माहौल

गंधवानी (महेेेश सिसोदिया) -  नगर में पहले पुलिस थाना होने पर लोगों डर नहीं रहता था क्योंकि पहले पुलिस थाना नगर में होने से नगर की जनता बेफिक्री से रहते थे और आप गंधवानी नगर से पुलिस थाना हटे को काफी समय हो गया है गंधवानी नगर का थाना नगर से 3 किलोमीटर दूरी पर लोगों को और ग्रामीण लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है ग्रामीण आदिवासी लोगों को थाने के सरकारी काम से बस से आते हैं बस स्टैंड से पुलिस थाना जाना हो तो उन्हें बस स्टैंड से पैदल 3 किलोमीटर चलना पड़ता है नगर के लोगों में चोर अपराधियों का बदमाशों का नगर के लोगों को अपने आप को डरे हुए रहते हैं जो हमने लोगों से पूछा क्यों डरते हो तो नगर के लोगों ने बताया कि गंधवानी नगर में पुलिस थाना नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं नगर के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग करी है कि गंधवानी नगर में पुराना पुलिस थाना के यहां पुलिस चौकी बनाई जाए क्योंकि गंधवानी नगर में छोटी बड़ी घटना होती रहती है इसीलिए नगर का माहौल खराब ना हो और चोर में भी एक डर बना रहेगा नगर के लोगों ने जिला प्रशासन माननीय जिला पुलिस अधिकारी को इस बात की ओर ध्यान देना चाहिए गंधवानी नगर में पुलिस चौकी की जल्दी से जल्दी नगर में पुलिस चौकी बने नगर के लोगों की मांग है

Post a Comment

Previous Post Next Post