कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे हुआ वृक्षारोपण | gandhvani me podha ropan

गंधवानी (महेश सिसोदिया ) - गंधवानी विकास खण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जीराबाद मे जन प्रतिनिधियो को बुलाकर पोधा रोपण किया गया जहा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के  खुबसुरत बाग बगीचों के देख ग्राम के जनप्रतिनिधि शेहजाद खान अजय जायसवाल ने प्रसंनशा कि ओर करीब दो सो पोधे से भी ज्यादा वृक्षारोपण किया गया ।  



कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास धार जिले का सबसे गोरव शाली होस्टल माना जाता है । जहा पर अन्य गतिविधियों के चलते जिले मः सम्मान भी पा चुके हे । 
जन प्रतिनिधियो ने होस्टल का निरिक्षण कर देखा बालिकाओ द्वारा कला कर चित्र प्रदर्शनी सिलाई बुनाई ओर कई तहर कि कला भी सिखाई जाती है जिसे देख सभी खुश हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post