छिंदवाड़ा - नरसिंहपुर रोड बन रही मौत का सौदागर | Chhindwada - narsinghpur road ban rhi mout ka soudagar

छिंदवाड़ा - नरसिंहपुर रोड बन रही मौत का सौदागर

छिंदवाड़ा - नरसिंहपुर रोड बन रही मौत का सौदागर

दुर्घटना का दूसरा नाम एन एच 547 सड़क

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाने वाले यात्रियों के लिए सड़क एक बड़ी समस्या बन गई है एनएच 547 जोकि छिंदवाड़ा से सिंगोड़ी, अमरवाड़ा, हर्रई होते हुए नरसिंहपुर पहुंचती है सड़क की कुछ जगहों पर ऐसी हालत है कि दो पहिया वाहन का चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है वही अंधियारे में लोग धोखा खा जाते हैं और सड़क पर हुए गड्ढे में दुर्घटना हो जाती है इस प्रकार की कई घटनाएं अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा जिले के बीच में देखने को मिली है कुछ जगहों पर तो बीच सड़क में गड्ढों का ऐसा आलम है की दूर से गड्ढों को पहचानने में आंखें धूमिल हो जाती हैं। आए दिनों कई प्रकार के दो पहिया वाहन और चौपहियां बहानों की दुर्घटनाएं इस क्षेत्र में होती रहती है।

छिंदवाड़ा - नरसिंहपुर रोड बन रही मौत का सौदागर

शासन प्रशासन का नहीं ध्यान

सोशल मीडिया और प्रकाशित अखबारों में चर्चित और प्रकाशित खबरों का शासन प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है वहीं इस हेतु एक बार प्रकाशित खबरों महाकवरेज किया गया था जिसमें सभी अखबारों में इस प्रकार की खबरें प्रकाशित हुई थी पर शासन प्रशासन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाया है।

अमरवाड़ा के नवयुवक और सिंगोड़ी पुलिस द्वारा खुद के खर्चे पर किया गया सीमेंट्रीकरण, नहीं जागा प्रशासन अमला कुछ दिन पहले अमरवाड़ा के कुछ समाज सेवक नव  युवक और सिंगोड़ी पुलिस के द्वारा अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा जिले के बीच सड़क को मरम्मत करने का कार्य किया गया था जिसके चलते कई जगह के गड्ढों को कंप्लीट किया गया था पर ऐसे बहुत से गड्ढे और भी थे जिन तक उनका पहुंच पाना संभव नहीं था अभी भी इतना करने के बाद शासन प्रशासन मौन मुद्रा में है।

 एनएच 547 की कल  तीसरी सबसे बड़ी घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल अचानक भारत यादव अपने मित्र के साथ अमरवाड़ा आ रहे थे तभी सड़क पर स्थित गड्डा उनको दिख नहीं पाया और वह गड्ढे मैं अपनी गाड़ी घुसा दी जिसके चलते उनका एक्सीडेंट हो गया और उनका एक पैर टूट गया और वही उनको सर पर भारी चोट आई है ऐसे ही  1 महीने में लगभग 20 का आंकड़ा दुर्घटनाओं का पार हो जाता है।

शासन प्रशासन को इस पर जरूर कार्यवाही करनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post