विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ को मिली बड़ी सौगात

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ को मिली बड़ी सौगात

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ को मिली बड़ी सौगात

पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया की मांगों पर की प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने की घोषणा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर पूर्व सांसद कांतिलाल  भूरिया द्वारा जिले की प्रमुख समस्या के समाधान के लिए मांगे रखी गई थी जिन्हें विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर पूर्ण  की गई जिसमें आदिवासियों की रोजमर्रा की प्रमुख समस्या राशन समस्या कंट्रोल दुकानों पर आती थी भाजपा सरकार ने ऑनलाइन पद्धति कर आदिवासियों को परेशानी के झमेले में डाल दिया था बगैर अंगूठा सर्च किए राशन नहीं मिलता था आदिवासी किसान अपने खेतों में काम करने और मजदूरी करने से कईयों  के निशान अंगूठे के मिट जाते थे जो राशन से वंचित रह जाते थे अब आदिवासी  नहीं जाएगा खाली हाथ आदिवासियों को इस समस्या से मिली निजात

पूर्व सांसद भूरिया नेआदिवासी तीर्थ स्थल बाबा देव और देव झीरी तीर्थ स्थल को धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाने एवं दोनों पवित्र स्थलों  को  धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग के साथ आदिवासी धर्मशाला ओं के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर  ₹50000 देने व झाबुआ के आदर्श मॉडल कॉलेज  का नाम तांत्या भील के नाम से रखने व झाबुआ में आदिवासी धर्मशाला के निर्माण की पुरजोर तरीके से मांग की गई थी जो शीघ्र ही 50 लाख की लागत से निर्माण होगा जो आज  विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने आज उक्त चारों मांगों के पूर्ण होने की घोषणा की

उक्त मांगों के पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर हेमचंद डामोर व समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने प्रभारी मंत्री बघेल व पूर्व सांसद कांतिलाल  भूरिया के प्रति आभार प्रकट किया उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता साबिर फिटवेल द्वारा दी गई है

Post a Comment

0 Comments