आंगनवाड़ी के लोगों ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर निकाला पोषण रथ

आंगनवाड़ी के लोगों ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर निकाला पोषण रथ

आंगनवाड़ी के लोगों ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर निकाला पोषण रथ

बलरामपुर (प्रमोद पांडेय) - तुलसीपुर तहसील से गैसड़ी ब्लाक के अधिकांश गांव में कुपोषण को दूर करने एवं माता को स्तनपान कराने के लिए एक जागरूकता रथ निकाला गया है जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण सखी के सहयोग से बड़े ही सुंदर ढंग से सजाकर लोगों को स्तनपान क्यों जरूरी है मां और शिशु के लिए और किस प्रकार वह अपने बच्चों के कुपोषण को दूर कर सकती हैं यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए तुलसीपुर के एसडीएम श्री विनोद  ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया

गैसड़ी ब्लाक के बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव जी ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान पोषण रथ गांव गांव जाकर महिलाओं को नवजात शिशु के स्तनपान कराने से क्या-क्या फायदे होंगे और किस प्रकार से उनको  कुपोषण से बचाया जा सकता है इसके विषय में बताया

तुलसीपुर एसडीएम ने बताया कि यह हमारा कार्यक्रम लोगों के बीच में जागरूकता तो फैलाये गा ही साथ में यह भी बताएगा कि किस प्रकार से हम कुपोषण से बच सकते हैं और किस प्रकार मां का बच्चों के प्रति जुड़ाव और बच्चों का मां के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा समाज में समरसता का भाव होगा बच्चे अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मिलित होंगे और उनका सम्मान और प्यार दोनों ही बढ़ेगा साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारा कार्यक्रम अभी प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है इसके सफलता के वाद और अच्छे ढंग से इसे आगे बढ़ाया जाएगा और यह कार्यक्रम धीरे धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा गैसड़ी ब्लॉक के इस छोटे से ब्लॉक में एक नई मुहिम कुपोषण को दूर भगाने की सरकार और सरकारी कर्मचारी के अथक प्रयास से आज तुलसीपुर तहसील से गैसड़ी के गॉव को  पोषण रथ रवाना हुई है उक्त रथ बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता मे चैपुरवा, चरंगहिया, जीतपुर, पुरषोत्तम पुर, सोनपुर इत्यादि ग्रामो मैं समस्त aww ,पोषण सखी और tsu की सीमा शुक्ला उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments