तृतीय सोमवार को कावड़ियों का उमड़ा सैलाब, शिवालयों में बोल बम बोल बम की गूँज

तृतीय सोमवार को कावड़ियों का उमड़ा सैलाब, शिवालयों में बोल बम बोल बम की गूँज


नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने आस्था का टेका माथा

खलघाट - नाग पंचमी व तृतीय सोमवार एक साथ संयोग से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। तो वही बोल बम तो जय भीलट देव के जयकारों की रही गुंज। वही शिवालयों में रात्रि से ही भगवान शिव की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की कतार बंद परिसर में लाइन लगी थी। तो दूसरी ओर नाग मंदिरों में आस्था का माथा टेका। यह श्रद्धालुओं भीड़ धीरे धीरे शिवभक्ति में काफी तादात में हो गयी। तो वही नर्मदा तट पर कावड़ियों की काफी तादात में महिला शक्तियो की काफी तादात में भीड़ थी। वही पूरा खलघाट बोल बम बोल बम के नारों से गूंज रहा था। तो वही प्रतिष्ठित व्यापारी व श्रद्धलुओं ने सल्फहार चाय खिचड़ी आदि जगहों पर समाजसेवियों ने जगह जगह स्टाले लगाकर प्रसादी वितरण कर लाभ लिया। तो वही क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कलम किशोर पाटीदार बबन पाटीदार आदि श्रद्धालुओं ने खलघाट चौराहें पर कावड़ियों को केला प्रसादी वितरित की। तो वही इस कार्यक्रम में केले के छिलके चाय के डिस्पोजल खीचडी के दोने फोरलेन पर दिखाई दे रहे थे। तुंरत सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई  का भी रोड पर ध्यान रखा गया है।आगे आगे श्रद्धालु तो पीछे पीछे सफाई कर्मचारी शट वाहन चल रहा था।  दूर दराज से आने वाले कावड़ियों की अभी तक  हजारों की तादात में कावड़िये खलघाट से जल भरकर निकल चुके है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News