बालाघाट जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बालाघाट जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बालाघाट जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बालाघाट (टोपराम पटले) - बालाघाट जिले के बिरसा तहसील में बीती रात में 151 मिलीमीटर वर्षा होने के कारण जमुनिया नदी में बाढ़ आ गई है। जिससे नदी के किनारे के  गांव हर्राभाट में एक स्थान पानी से घिर गया और वह टापू में बदल गया था। इस टापू में स्थित मकानों के 30 से 40 लोग एवं उनके मवेशी पानी से घिर गये थे। बैहर एसडीएम श्री चन्द्रपताप गोहल ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उनके द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव के उपाय किये गये है। होमगार्ड के जवानों को तत्काल नाव के साथ हर्राभाट के लिए रवाना किया गया। अब सभी लोगों एवं उनके मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इन लोगों के रात्री में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन एवं स्कूल भवन में करा दी गई है। अब नदी का पानी भी उतरने लगा है।

बालाघाट जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Post a Comment

Previous Post Next Post