भारत माता की जय बोल कर किया पौधारोपण
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 4 अगस्त 2019 रविवार को पीथमपुर के युवाओं ने पौधारोपण कर पेड़ के रूप मे उन्हें बड़ा करने का संकल्प लेते हुए 'पौधा लगाने का आयोजन किया' शुरुआत राम रतन पटेल कालोनी से पौधारोपण करते हुए नगर पीथमपुर मुक्तिधाम मैं पौधारोपण के साथ समापन हुआ। वही हर व्यक्ति ने 5 पौधे लगाने का संकल्प लिया, पौधारोपण में मुख्य रूप से राजेंद्र रघुवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष, संजय सोनी, गायत्री परिवार के कल्याण सिंह, काशीनाथ रखूंडे, राजेन्द्र पांचाल, अंतिम सोहनी, बलवीर सिंह, मुरली सिंह, राजेन्द्र गुरुजी , शुभम् पाराशर, श्रवण चौहान, राहुल साहु, यशपाल, महेंद्र चौहान आदि युवा उपस्थित रहे। भारत माता की जय के साथ पौधे लगाए ओर 5 पौधे लगाने का संकल्प लिया।
Tags
dhar-nimad