बकरी चोर दिन दहाड़े कार में लें गए बकरी
CCTV कैमरे में कैद बकरी चोर
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर 2 आज 8 अगस्त गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे बकरी चोर कार में बैठकर आए और मक्के के दाने डालकर बकरियों को लालच में लिया।बकरियां धीरे धीरे कार के पास मक्के के दाना खाते हुए कार के पास आ गई ।कार में बैठे व्यक्ति ने दरवाजा खोला' और बकरियों को कार केअंदर डाल लिया और भाग गए। उक्त घटना फैक्ट्री के के पास लगे सीसी कैमरे में हो गई। उक्त बकरियां करण सिंह डोडिया फैक्ट्री के चौकीदार की है। यूनिवर्सल फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज शर्मा से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बतलाया सुबह में गाड़ी पार्क कर फैक्टरी में गया था। मेरी कार कुछ सामान छूट गया था मैं वापस लेने कार के पास पहुंचा मेरे पास ही एक कार पर खड़ी थी ।मेरे आते ही वह कार चली गई वहां मैंने मक्के के दाने देखे तो चौकीदार से पूछा उसने बोला मैंने नहीं डाले उसकी वहां पर चार बकरियां चर रही थी जब देखा तो दो बकरिया गायब थी फिर सीसीटीवी में देखा माजरा समझ में आया। चौकीदार ने थाना पीथमपुर पर सूचना दी।