शुक्रवार की दोपहर बरगी बांध के 15 गेट खोले गए
जबलपुर (अंकित श्रीवास्तव) - जानकारों की मानें तो बरगी बांध में जलभराव वाले 8 स्टेशनों से 4000 घंटे प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी आ रहा है जो इस सीजन की सबसे अधिक रफ्तार है बांध का जल प्रबंध देखने वाले अधिकारियों के अनुसार इसी रफ्तार से आ रहे पानी को देखते हुए बरगी बांध के 15 गीतों को खोला गया है बरगी बांध के गेटों के खुलने से नर्मदा नदी में उफान की स्थिति उत्पन्न हो गई है नर्मदा तट पर जाने को लेकर अधिकारियों ने आम जनता व स्थानीय निवासियों से सावधानी बरतने की सलाह दी।