इंदिरा सागर बांध के 12 गेट ओर ओंकारेश्वर बांध से 10 गेट खोले गए
नर्मदा के घाटों पर सभी सुरक्षा इंतज़ाम किये गए पुनासा एसडीएम ने किया निरीक्षण
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - लगातार वर्षा के कारण नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया में हो रही निरन्तर वृद्धि के कारण ओंकारेश्वर एवं इंदिरा सागर जलाशय में वर्षा के जल की आवक में वृद्धि हो रही है। इसलिये इन्दिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए हैं । कुल 4090 क्युमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल के निर्देश पर पुनासा एस डी एम ओकारेश्वर एवं मोरटक्का क्षेत्र का अवलोकन कर दिशा निर्देश देते हुए डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि दोनों बांधों के बीच का जलस्तर समान बनाये रखने के लिये ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले जा रहे हैं । कुल 6200 क्युमैक्स पानी छोड़ने की संभावना है।
सुरक्षा की दृष्टि से ओंकारेश्वर मोरटक्का खेड़ी घाट के नदी घाट रोक लगा दि घाटों पर दुकाने इत्यादि खाली करा दी गई हैं नावों का संचालन भी बंद है प्रशासन, पुलिस और होमगार्ड का अमला सतत् निगरानी कर रहा है । पुनासा और हरसूद क्षेत्र में नर्मदा के निकटवर्ती सभी 24 ग्रामों में पटवारी और सचिव लगातार निगरानी कर रहे हैं । प्रशासन द्वारा सुरक्षा हेतु एहतियाततन उपाय किये जा रहे हैं
Tags
dhar-nimad