इंदिरा सागर बांध के 12 गेट ओर ओंकारेश्वर बांध से 10 गेट खोले गए | indira sagar bandh ke 12 gate or onkareshwar bandh se 10 gate khole gaye

इंदिरा सागर बांध के 12 गेट ओर ओंकारेश्वर बांध से 10 गेट खोले गए


नर्मदा के घाटों पर सभी सुरक्षा इंतज़ाम किये गए पुनासा एसडीएम ने किया निरीक्षण

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - लगातार वर्षा के कारण नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया में हो रही निरन्तर वृद्धि के कारण ओंकारेश्वर एवं इंदिरा सागर जलाशय में वर्षा के जल की आवक में वृद्धि हो रही है। इसलिये इन्दिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए हैं । कुल 4090 क्युमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल के निर्देश पर पुनासा एस डी एम ओकारेश्वर एवं मोरटक्का क्षेत्र का अवलोकन कर दिशा निर्देश देते हुए डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि दोनों बांधों के बीच का जलस्तर समान बनाये रखने के लिये ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले जा रहे हैं । कुल 6200 क्युमैक्स पानी छोड़ने की संभावना है।

सुरक्षा की दृष्टि से ओंकारेश्वर मोरटक्का खेड़ी घाट के नदी घाट रोक लगा दि घाटों पर दुकाने इत्यादि खाली करा दी गई हैं नावों का संचालन भी बंद है प्रशासन, पुलिस और होमगार्ड का अमला सतत् निगरानी कर रहा है । पुनासा और हरसूद क्षेत्र में नर्मदा के निकटवर्ती सभी 24 ग्रामों में पटवारी और सचिव लगातार निगरानी कर रहे हैं । प्रशासन द्वारा सुरक्षा हेतु  एहतियाततन उपाय किये जा रहे हैं 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News