ओंकारेश्वर बांध परियोजना के 10 गेट खोले गए
ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - ओंकारेश्वर बांध परियोजना के 23 सीटों में से 10 गेट खोले गए मंगलवार को नर्मदा नदी मैं 6949 क्यूमेक्स पानी प्रति मिनट छोड़ा गया ओंकारेश्वर परियोजना के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी के ऊपरी भाग इंदिरा सागर से पानी छोड़ने के बाद ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 192,69 तक पहुंचने के पश्चात गेट खोल कर बांध का जलस्तर नियंत्रण किया गया तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के लगभग नर्मदा नदी के घाट लगातार 5 दिनों से जलमग्न है नगर परिषद ओकारेश्वर सीएमओ राजा यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से नौका संचालन सभी घाटों पर प्रतिबंध कर रखा है आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्नान की अनुमति नहीं दी जा रही है फिर भी कुछ घाटों पर श्रद्धालुओं बिना सुरक्षा साधन के स्नान करते देखे गए।
Tags
dhar-nimad