ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने वाले शिव भक्तो के लिए बुरी खबर | onkareswar jaane vale bhakto ke liye buri khabr

ओंकारेश्वर (ललित दूबे) - शिव की नगरी ओंकारेश्वर आने वाले शिव भक्त को स्वास्थ्य सुविधा के लिए आज भी मोहताज हैं मुट्ठी भर कर्मचारी के भरोसे ओंकारेश्वर का 30 बिस्तरों वाला सिविल अस्पताल मात्र खानापूर्ति करते हुए टूटी फूटी सेवाएं दे रहा है 


स्थिति इतनी भयावह है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा आज भी इस अस्पताल को प्राप्त है लेकिन तत्कालीन अधिकारियों ने स्वास्थ्य के दौरान सिविल अस्पताल का बोर्ड लगा कर खानापूर्ति की जा रही है, किराए से लाई गई उस दौरान मशीनें वापस जमा कर दी वर्तमान में कोई सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है विधायक नारायण पटेल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चुके है। सिविल अस्पताल की समस्या एवं स्टाफ की कमी शीघ्र दूर करने का आश्वासन देते हुए भोपाल मुख्यमंत्री के समक्ष यह बात रखने की बात कही, वही बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम श्रीमती ममता खेडे, खंडवा सीएचएमओ डीएस चौहान ने अपनी टीम के साथ ओकारेश्वर पहुंचकर सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डॉं श्याम भदौरिया तथा अन्य कर्मचारी मधुसूदन मराठा ड्यूटी पर शराब पीते पाए गए सीएचएमओ ने ब्लड सैंपल लेकर लैब में भेजने की आवश्यक कार्रवाई की तथा पत्रकारों से चर्चा में सीएचएमओ डॉं डीएस चौहान ने बताया कि ओकारेश्वर स्वास्थ्य सुविधा को गंभीरता से लेते हुए शासन को पत्र भेज चुके हैं ओर व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे एम्बुलेंस की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी और 2 कर्मचारियों पर जो कार्रवाई हुई है विभागीय कार्रवाई भी इनके विरुद्ध दोषी पाए जाने पर की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments