संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या , सोसाइड नोट में लिखी हेरान करने वाली वजह| naoday ki chatya ne kiya sosaid

डिंडोरी (पप्पू पड़वार) - नवोदय विद्यालय धमनगाँव में छात्रा की संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही आई सामने रविवार देर रात छात्रा के द्वारा हॉस्टल के टॉयलेट में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला कई तरह के संदेह को जन्म दे रहा है। 

संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या , सोसाइड नोट में लिखी हेरान करने वाली वजह| naoday ki chatya ne kiya sosaid
संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या


प्राप्त जानकारी के अनुसार तारीख  19/7/19  को छात्रा के पिता छात्रा को नवोदय विद्यालय में छोड़कर गए थे किंतु 4 दिन में ही छात्रा के द्वारा आत्महत्या किए जाने से प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं ।जानकारों की माने तो घटना के कुछ महीने पूर्व विद्यालय के सीसीटीवी कैमरा को कुछ विद्यार्थियों के द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का आरोप प्राचार्य द्वारा लगाया गया था किंतु उक्त मामले में छात्रों के विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई या प्रिंसिपल के विरुद्ध छात्रों ने क्यों मोर्चा खोला था इसकी सच्चाई अभी तक राज ही है । इससे जाहिर होता हैं कि नवोदय विद्यालय में कुछ न कुछ गड़बड़ हो रहा हैं।

संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या , सोसाइड नोट में लिखी हेरान करने वाली वजह| naoday ki chatya ne kiya sosaid
संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या 

जिला मुख्यालय डिंडोरी से 10 किलोमीटर दूर केंद्र सरकार द्वारा नवोदय विद्यालय धमनगाँव मे संचालित किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात कक्षा 6 के नवीन भर्ती हुई छात्रा मधु मरावी उम्र लगभग 13 वर्ष ने टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमे लिखा है  ,, में कक्षा 6 वी में पढ़ने वाली विद्यार्थी हूँ। मेरा सपना है 

संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या , सोसाइड नोट में लिखी हेरान करने वाली वजह| naoday ki chatya ne kiya sosaid
सोसाइड नोट में लिखी हेरान करने वाली वजह|


कि में एक शिक्षक बनु मुझे अपने पापा मम्मी ,चाचा-चाची ,दीदी ,भाई ,छोटी बहन सबसे बहुत प्यार है। मेरे पापा चाहते हैं कि में पढ़ लिख कर बड़ी बनू , मुझे जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगाँव मे 6 वी कक्षा से अपनी टीसी कटना चाहती हूँ। मुझे यहाँ अच्छा नहीं लगता हैं ।मुझे यहाँ आने के बाद ऐसा लगता है कि में नरक में आ गई हूँ । आखिर छात्रा को 4 दिन में ही नवोदय विद्यालय नर्क क्यों लगने लगा जाहिर है छात्रा का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ था । छात्रा मेधावी व प्रतिभाशाली रही है सुसाइड नोट के अनुसार छात्रा ने अपने सभी रिश्तेदारों से बहुत प्यार करना बताया है वही पढ़ लिख कर पिता के शिक्षक बनने की सपना को पूरा करने व बड़ी बनने चाहत जताई है ।अचानक आत्महत्या करना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है । शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या , सोसाइड नोट में लिखी हेरान करने वाली वजह| naoday ki chatya ne kiya sosaid
संदिग्ध अवस्था में नवोदय की छात्रा ने टॉयलेट में की आत्महत्या 


घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर डिण्डौरी  कलेक्टर बी. कार्तिकेयन पुलिस अधीक्षक एमएल  सोलंकी पुलिस बल के साथ धमनगांव स्थित नवोदय विद्यालय पहुँच कर जायजा लिया जा रहा है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post