हरदा में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र Aajtak24 News

हरदा में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र Aajtak24 News

हरदा - भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार के प्रथम हरदा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही पाटीदार ने सबसे पहले माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ।

जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

करताना मंडल में मंडल अध्यक्ष सोम सिंह यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पाटीदार के काफिले का स्वागत किया। इसके पश्चात रन्हाई कलां में पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम पटवारे द्वारा उनके सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं के हुजूम ने पुष्पवर्षा और नारों के साथ अपने प्रदेश नेतृत्व का अभिनंदन किया।

कमल कुंज में कार्यकर्ता सम्मेलन

शाम 5:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय 'कमल कुंज' में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान पवन पाटीदार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने पार्टी और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए सेतु का कार्य करें।

वरिष्ठों का सम्मान और सामाजिक बैठकें

अपने प्रवास के दौरान श्री पाटीदार ने वरिष्ठों का सम्मान भी किया। वे मीसाबंदी शिवनारायण टांक और शिक्षक राधेश्याम गौर के निवास स्थान पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने शाल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। साथ ही, उन्होंने बिश्नोई और गौर समाज की सामाजिक बैठकें लीं, जिसमें समाज के उत्थान और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रमुख पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

इस सांगठनिक प्रवास के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम पटवारे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राधेश्याम गौर, महामंत्री उमेश चोलकर, नागेश राठौर और मीडिया प्रभारी उमेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष समर्थ सिंहल, अतुल बारंगे, सुनील डूडी, संतोष गौर, सोम सिंह यादव, धनसिंह पाल, हरिओम बांके और भीमराज गौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post