![]() |
गढ़ थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना, बाल-बाल बचे पूर्व जनपद सदस्य sadasya Aajtak24 News |
रीवा - थाना गढ़ अंतर्गत प्रधानमंत्री रोड पर पऊपाखर के पास सोमवार रात लगभग 12 बजे एक सनसनीखेज घटना घटित हुई। ग्राम पंचायत बाबूपुर ग्राम ढांढर के निवासी पूर्व जनपद सदस्य विनोद विश्वकर्मा पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि वे इस हमले में बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि वे एक तिलक समारोह से लौट रहे थे, तभी पऊपाखर के पास दो संदिग्ध युवक सड़क पर खड़े दिखाई दिए। उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन संदेहवश विनोद विश्वकर्मा बिना रुके आगे बढ़ गए। तभी पीछे से उन पर फायर किया गया। गोलीबारी की यह घटना उन्हें अंदर तक झकझोर गई और वे भयभीत हो गए। घटना के दो दिन बाद, 8 मई 2025 को वे गढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गढ़ थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। विशेष रूप से शराब और अन्य नशे के अवैध कारोबार ने इस क्षेत्र को अपराध की ओर धकेल दिया है। रात में सड़कों पर नशे में धुत युवक राहगीरों को रोककर लूटपाट और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।