![]() |
दंतेवाड़ा से चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय की रिपोर्ट report Aajtak24 News |
सर्व मूल बस्तरिया समाज जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा , छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज, धुरवा समाज दंतेवाड़ा निर्वाचन आयोग से मांग करती है कि नगरीय निकाय चुनाव में और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जो भी प्रत्याशी हो आरक्षण सीटों पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र जिन के पास जाति सत्यापन प्रमाण पत्र हो उन्ही प्रत्याशियों को ही आरक्षण का लाभ मिले
अन्यथा सामाजिक संगठन विरोध करेगी और माननीय न्यायालय के शरण में भी जाकर अपनी याचिका दायर करेगी जिसके पास स्थाई जाति प्रमाण पत्र और स्थाई जाति का सत्यापन प्रमाण पत्र उन्ही प्रत्याशियों को ही राजनीति पर आरक्षण होना चाहिए अन्यथा नामांकन खारिज होना चाहिए। सर्व मूल बस्तरिया समाज के अध्यक्ष जयराम कश्यप ने बताया की
वास्तविक एस टी एससी ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण प्राप्त नहीं हो पता है । निर्वाचन आयोग को सभी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र सहित स्वीकारना चाहिए। जिसके पास स्थाई जाति प्रमाण पत्र ना हो उनका नामांकन पत्र भी स्वीकार नहीं होना चाहिए। तभी वास्तविक आरक्षण का लाभ आरक्षण के पदों पर मिल पाएगा सामाजिक संगठन लोकतंत्र के हित में अपनी मांग रखता है
Tags
dantewada