अकेली महिला से दिनदहाड़े लूटपाट, लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश badmash Aajtak24 News

 

अकेली महिला से दिनदहाड़े लूटपाट, लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश badmash Aajtak24 News 

मऊगंज - मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़वा में 9 जनवरी 2025 को दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सुखलाल कुशवाहा की पत्नी निर्मला कुशवाहा (उम्र 38 वर्ष) उस समय अपने घर में अकेली थीं, जब दो अज्ञात बदमाश लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए महिला से कहा कि उनकी बेटी की शादी के लिए सरकारी सहायता राशि भेजी जा रही है और आधार कार्ड दिखाने की मांग की। जैसे ही महिला आधार कार्ड लाने के लिए घर के अंदर गई, बदमाशों ने चुपके से घर में घुसकर तीन पर्स चुरा लिए और महिला के गले से सोने की अंगूठी जबरन छीन ली। इसके बाद, बदमाश मौके से फरार हो गए।

लूटे गए सामान की सूची:

  • सोने के कान के झुमके – 6 ग्राम
  • दो चांदी की पायल – वजन 3 पाव
  • सोने की लॉकेट
  • सोने की अंगूठी – गले से जबरन छीनी गई
  • नकद राशि – लगभग ₹10,000

घटना के बाद महिला ने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे तेज रफ्तार बाइक से भाग निकले। तुरंत बाद, महिला ने अपने पति सुखलाल कुशवाहा को घटना की जानकारी दी। सुखलाल भी घर पहुंचे और गांववासियों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस कार्रवाई:
नईगढ़ी थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी गोविंद तिवारी ने कहा, "मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। हम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।"

ग्रामीणों में दहशत:
इस घटना के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल या संदिग्ध व्यक्तियों को क्षेत्र में देखा हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि ग्रामीण सतर्क रहें और अजनबी व्यक्तियों से संपर्क करते समय सतर्कता बरतें।

जांच जारी, गिरफ्तारी जल्द:
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। जांच जारी है और पुलिस की टीम इस मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है।

ग्रामीणों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में सफलता हासिल करेगी और अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post