दंतेवाड़ा में ‘‘चिराग परियोजना‘‘ के तहत पोषण सखियों का प्रशिक्षण संपन्न Training of Poshan Sakhis completed under “Chirag Project” in Dantewada.

दंतेवाड़ा में ‘‘चिराग परियोजना‘‘ के तहत पोषण सखियों का प्रशिक्षण संपन्न Training of Poshan Sakhis completed under “Chirag Project” in Dantewada.



 दंतेवाड़ा- प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा संचालित ‘‘चिराग परियोजना‘‘ के तहत दंतेवाड़ा में चयनित ‘‘पोषण सखियों‘‘ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह परियोजना 15 जिलों के 27 विकासखंडों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों की आय वृद्धि और पोषित आहार की वर्षभर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ल्ड बैंक और आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से संचालित की जा रही है।

चिराग परियोजना के अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए ‘‘पोषण सखियों‘‘ का चयन किया गया है। दंतेवाड़ा के उप-संचालक कृषि विभाग कार्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीसीआई (तकनीकी सहयोगी संस्था) के सहयोग से महिलाओं को पोषण सखियों के रूप में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर भीषम लाल देशमुख, सुश्री ज्योति वर्मा (पीसीआई), और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने चिराग परियोजना के उद्देश्यों, कुपोषण से निपटने के उपायों, संतुलित आहार, और कृषि एवं पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सामाजिक व्यवहार परिवर्तन और आहार विविधता पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर उप-संचालक कृषि श्री सूरज पंसारी, चिराग राज्य कार्यालय के प्रतिनिधि श्री जगजीत मिंज और दीपक कुमार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी परीक्षित मंडावी, और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post