पुलिस का सख्त एक्शन: कटघोरा में तीन आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई! Strict police action: Action against three accused in Katghora under Chhattisgarh Excise Act!

पुलिस का सख्त एक्शन: कटघोरा में तीन आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई! Strict police action: Action against three accused in Katghora under Chhattisgarh Excise Act!

 कोरबा  - अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कटघोरा पुलिस ने एक बार फिर से कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 47 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, 500 किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, कटघोरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने एक विशेष टीम का गठन किया। यह टीम कसनिया और सुतर्रा रोड पर अवैध नशे के कारोबार करने वालों पर छापामार कार्रवाई करने के लिए निकली।

पुलिस ने कसनिया क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. राजबाई पति बिहारी यादव (50 वर्ष) - निवासी साल्हेपारा, कसनिया
  2. लक्ष्मीबाई पति विनोद यादव (50 वर्ष) - निवासी साल्हेपारा, कसनिया
  3. शम्भू पिता श्यामलाल यादव (35 वर्ष) - निवासी सुतर्रा रोड

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कटघोरा पुलिस का यह प्रयास अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार जारी रहेगा, जिससे स्थानीय समुदाय को सुरक्षित और स्वस्थ बनाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post