सतना जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए आयोजित औद्योगीकरण कार्यशाला।Industrialization workshop organized to speed up industrial development in Satna district.

सतना जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए आयोजित औद्योगीकरण कार्यशाला।Industrialization workshop organized to speed up industrial development in Satna district.



 सतना -  सतना जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक औद्योगीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला होटल भरहुत में हुई, जिसमें म.प्र. औद्योगिक विकास निगम रीवा द्वारा कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में उद्यमियों को अविकसित भूमि उपलब्धता की जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 23 अक्टूबर को रीवा में होने वाले रीजिनल इंडस्ट्री कान्क्लेव 2024 के संबंध में उद्यमियों को जागरूक करना था। कलेक्टर ने उद्यमियों को जिले के औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर और नादन अमरपाटन में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों ने औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की और आगे की योजनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने सतना जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया।

इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में उद्यमियों की भागीदारी रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सतना जिले में औद्योगिक विकास के प्रति गहरा उत्साह है।

Post a Comment

Previous Post Next Post