महासमुंद में आवास मेला कार्यक्रम में मंत्री बघेल ने 21,000 हितग्राहियों को दी बधाई Minister Baghel congratulated 21,000 beneficiaries in the housing fair program in Mahasamund |
महासमुंद - खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, पटेवा में आयोजित जिला स्तरीय आवास मेला कार्यक्रम में 21 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति की सौगात दी। कार्यक्रम में मंत्री ने 10 लाभार्थियों को नए आवास की प्रतीकात्मक चाबी भेंट की।
इस अवसर पर मंत्री बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गरीबों के पक्के मकान के सपने को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री साय ने 18 लाख लोगों को पक्का मकान स्वीकृत किया, जिससे हजारों परिवारों को स्थायी घर मिल सकेगा।
मंत्री ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार का कदम गरीबों की बेहतरी के लिए है, और इसका लाभ सीधे जरूरतमंद परिवारों को मिल रहा है। उन्होंने महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए उनके खातों में दिए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ने आवास मेला में 18 आवासहीन ग्रामीण परिवारों को नए स्वीकृत आवास का स्वीकृति पत्र वितरण किया। साथ ही, 10 प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों को प्रमाण पत्र और टूल किट भी दिए गए।
मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया, जहाँ उन्होंने 4 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और 2 को सिकलसेल दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए। महिला बाल विकास के स्टॉल पर गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट वितरित की गई।
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने नागरिकों को आवास योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद जिले में 21,731 हितग्राही आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 69,737 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।