खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार vishram Aajtak24 News


खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार vishram Aajtak24 News



 रायगढ़, 28 सितम्बर 2024 – लैलूंगा के खम्हार पाकुट टैंक प्रोजेक्ट को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यह जानकारी कलेक्टर ने डैम के निरीक्षण के दौरान दी, जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी साथ थे।

कलेक्टर ने कहा कि विश्राम गृह का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इसके सामने एक वॉच प्वाइंट बनाने की बात कही, जहां से पर्यटक डैम का खूबसूरत नजारा देख सकें। इसके साथ ही, उन्होंने केज कल्चर मछली पालन और बोटिंग की संभावनाओं पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया।

खम्हार पाकुट टैंक प्रोजेक्ट की जानकारी

कलेक्टर श्री गोयल ने खम्हार पाकुट टैंक प्रोजेक्ट के बारे में तकनीकी जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री सत्येन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि यहां की क्षमता 19.38 एमसीएम है, और वर्तमान में 82 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। कलेक्टर ने पानी के स्टोरेज की दैनिक जानकारी और सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने तथा नहरों की मरम्मत के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मरम्मत के लिए टेंडर जारी हो चुका है और प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

लैलूंगा में जलापूर्ति के लिए इंटकवेल प्रोजेक्ट

कलेक्टर ने लैलूंगा में पानी की सप्लाई के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्माणाधीन इंटकवेल प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत लैलूंगा शहर में जलापूर्ति की जाएगी, और इसके लिए एक ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने इस कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और इसकी प्रगति की नियमित समीक्षा करने का निर्णय लिया।

लारीपानी आंगनबाड़ी का निरीक्षण

कलेक्टर श्री गोयल ने लारीपानी आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और वजन त्यौहार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से खान-पान और गर्भवती माताओं को टेक होम राशन वितरण की प्रक्रिया के बारे में पूछा। कलेक्टर ने जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर नियमित रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एल.आर. कच्छप भी उपस्थित रहे।

इस प्रकार, खम्हार पाकुट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ-साथ जलापूर्ति और बाल विकास के क्षेत्रों में भी सुधार की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post