राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News |
दंतेवाड़ा - जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जिला स्तरीय बैठक संगठन को मजबूत करने एवं आगे की रणनीति तैयार किया, बैठक में संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ देवकांत चतुर्वेदी, करण निखिल दंतेवाड़ा जिला संरक्षक. विजयेंद्र बारले एवम जीवन नाग के मार्गदर्शन से आयोजित किया गया। प्रदेश प्रतिनिधि NHM कर्मचारी संघ डॉ. देवकांत चतुर्वेदी एवं करण निखिल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ को मजबूत कर आगे अपने लंबित मांगो को लेकर फिर संघर्ष किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी अपने लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि ग्रेड पे -नियमितीकरण सहित 18 बिंदु मांग के संबंध में लगातार संघर्ष कर रहे है, पिछले 22 व 23 जुलाई को राज्य स्तरीय दो दिवसीय आंदोलन रायपुर में किया था और मुख्यमंत्री जी के मांग पत्र का ज्ञापन सौपा गया था, जिसमें अभी तक उक्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के मांग जस की तस बना हुवा है ।