स्वचछता ही सेवा अभियान-सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया kiya Aajtak24 News |
दमोह - स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य केंद्र- दमोह मे सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रेलवे कॉलोनी के 15, रेलवे स्वास्थ्य केंद्र- 01, व रेलवे-स्टेशन- 16, सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें शुगर, बी.पी. वेट ,हाईटे, आदि की जांच की, जिसमें कुछ सफाई मित्रों जांच मे सुधार हेतु टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से व.म.चिकित्सा अथिकारी डॉ. श्री संदीप चौहान सर के द्वारा आवश्यक परामर्श दी गई व कल्याण निरीक्षक श्री विश्वदीप द्वारा सरकार के माध्यम से चलाई जा रही नीतियों की जानकारी दी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा सुरक्षा उपकरण के उपयोग व वेतन संबंधी जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम मे फार्मास्टि लोकेशजी सोनी , सी.बी.पी.एस. राजेशजी सहगल. श्रीमति माधुरी पाठक की कार्यक्रम में सहयोग व उपस्थिति रही।
Tags
Damoh