अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


avedh
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - "ऑपरेशन विश्वास" के तहत चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 26.09.2024 को चौकी करहीबाजार से सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल, प्रधान आरक्षक हितेंद्र सोनी, सत्यनारायण मरावी, संतोष ध्रुव, आरक्षक प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश मरावी, टिकेश्वर गायकवाड, मोहित जगत एवं खुमान साहू की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर, ग्राम करहीबाजार एवं लच्छनपुर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से शराब बिक्री रकम सहित ₹8210 कीमत मूल्य का कुल 72 पाव देशी मसाला शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध चौकी करहीबाजार में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्घ कर, दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post